आपके दिल में अपने लिए
जरा सा एहसास ढूँढता हूँ
मैं खुद को तेरे पास ढूँढता हूँ।
मैं कतरा सा भी हूँ कि नहीं
आपके पास ढूँढता हूँ।
तो जिंदगी नूर हो जाए
दर्द का अंधेरा सब दूर हो जाए
बाकी हो ज़रा सी आग ढूँढता हूँ।
कभी मिलो कि मुकम्मल हो जाए
मुद्दतों का इंतजार सफल हो जाए
मेरे लिए एक लम्हा भी नहीं आपके पास
मैं तुझे हर लम्हा ढूँढता हूँ।
जरा सा एहसास ढूँढता हूँ
मैं खुद को आपके पास ढूँढता हूँ।
0 Comments